कश्मीर में चुनाव पाकिसतानी एजेंडा पर कांग्रेस और NC- PM Modi
अब बात जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की... जिसमें पाकिस्तान की एंट्री हो गई है... दूसरे फेज के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर और कटरा में रैली की... कटरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर देश हित से खिलवाड़ का आरोप लगाया... प्रधानमंत्री ने कहा कि 370 पर इन दोनों पार्टियों के रुख की... पाकिस्तान में बड़ी तारीफ हो रही है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बात ऐसे समय में कही... जब जम्मू कश्मीर में 6 दिन बाद दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। उन्होंने जो आरोप लगाए..वो संगीन हैं। कांग्रेस हो या नेशनल कॉन्फ्रेंस.. 370 हटाने के फैसले की दोनों ही पार्टी आलोचना करती रही हैं... अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कैमरे पर माना है कि...पाकिस्तान की सरकार और भारत की कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस एक पेज पर हैं। इसी बयान पर भारत में बवाल मच गया है।