Elon Musk Mars Project:मंगल ग्रह पर शहर बसाने की तयारी में है मस्क | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
09 Sep 2024 10:06 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने चंद्रमा के बाद अब मंगल मिशन पर काम करना शुरू कर दिया है. शनिवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने मंगल मिशन की घोषणा करते हुए बताया कि अगले दो सालों के भीतर स्पेसएक्स मंगल पर पहला मानव रहित स्टारशिप भेजेगा. यह प्रक्रिया तब होगी, जब पृथ्वी-मंगल ट्रांसफर की विंडो खुलेगी. एलन मस्क ने बताया कि पहले मानव रहित स्टारशिप भेजकर उसकी विश्वसनीयता को परखा जाएगा, इसमें देखना है कि स्टारशिप मंगल पर कितनी सुरक्षित लैंडिंग करता है. यदि यह अभियान सफल रहा तो अगले चार सालों में स्पेसएक्स मंगल पर मानवयुक्त अभियान की शुरुआत करेगा. एलन मस्क ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि यदि ये दोनों अभियान सफल हुए तो मंगल मिशन में तेजी लाई जाएगी.