Lonar Lake : Maharashtra की Lonar झील ने रातोंरात बदल लिया रंग.. क्या है इस Mystery Lake की सच्चाई?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Jun 2020 07:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महाराष्ट्र की लोनार झील के पानी का रंग रातोंरात बदलकर गुलाबी हो गया है. विशेषज्ञ इसकी वजह लवणता तथा जलाशय में शैवाल की मौजूदगी को मान रहे हैं. लोनार झील मुंबई से 500 किलोमीटर दूर बुलढाणा जिले में है. यह पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. माना जाता है कि इस झील का निर्माण करीब 50,000 साल पहले धरती से उल्कापिंड के टकराने से हुआ था. दुनियाभर के वैज्ञानिकों की भी इस झील में बहुत दिलचस्पी है.