Uttarkashi Tunnel Accident: मजदूरों के लिए भारी हो रहा एक-एक पल, बाहर आने में लगेगी और कितनी देर ?
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूरों को फंसे हुए आज (22 नवंबर) 11 दिन हो गए हैं. सभी श्रमिकों को जल्द और सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मंगलवार को मजदूरों की सुरंग के अंदर की वीडियो सामने आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली थी. वीडियो में मजदूर सुरक्षित दिखाई दिए थे. मजदूरों को 6 इंच के 'लाइफ सपोर्ट' पाइप के जरिए लगातार खाना, पानी और ऑक्सीजन भी पहुंचाया जा रहा है. इसी के जरिए बातचीत भी हो रही है. हालांकि इन सब प्रयासों के बीच एक सवाल हर किसी के मन में है कि आखिर मजदूर कैसे और कब तक बाहर निकल पाएंगे.
मजदूरों को निकालने के लिए सिलक्यारा की तरफ से सुरंग में 800 एमएम का पाइप डाला जा रहा है. जिससे मजदूरों को बाहर लाना है. इस पाइप को उसी भूस्खलन के बीच से गुजरना है जिसकी वजह से मजदूर अंदर फंसे हुए हैं. अधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि पाइप कुल 60 मीटर तक पहुंचाना है. जिसमें से 24 मीटर अंदर तक पाइप चला गया है और 36 मीटर जाना बाकी है.