Taliban-Pakistan के गठजोड़ का सबूत आया सामने!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तान में पाकिस्तान का चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो गया है. तालिबान से लड़ रहे पंजशीर के शेरों पर पाकिस्तान की वायुसेना बमबारी कर रही है. ताजा खबर ये है कि पाकिस्तान के फाइटर जेट और ड्रोन्स ने पंजशीर में कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के घर पर हमला किया है जिसके बाद सालेह किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं. यही नहीं पाकिस्तानी ड्रोन के हमले में पंजशीर के विद्रोही नेता अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती की मौत हो गई है, पंजशीर घाटी में 600 से ज्यादा तालिबानियों के भी मारे जाने की खबर है, हालांकि तालिबान इससे इनकार कर रहा है. तालिबान के मुताबिक उसके लड़ाकों ने पंजशीर प्रांत के सात में से चार जिलों पर कब्जा कर लिया है. इस बीच अहमद मसूद ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए तालिबान के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा है.