Khargone के चप्पे-चप्पे में मौजूद है हिंसा के सबूत, कहीं किसी की जान गई तो किसी का घर उजड़ा
ABP News Bureau
Updated at:
15 Apr 2022 08:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखरगोन के लिए 10 अप्रैल का वो मनहूस दिन था जिस दिन शहर पर दंगों का दाग लगा। दंगों की आग में खऱगोन खौल उठा था। उन्माद में अंधी भीड़ ने दुकान गाड़ियां और घरों को आग लगा दी थी। एबीपी न्यूज ग्राउंड जीरो पर पहुंचा तो हर तरफ दंगों के पास पसरी दहशत के निशान दिखाई दिए। चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है... सिर्फ दो घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। पूरे देश में मध्य प्रदेश के खऱगोन की चर्चा दंगों के लिए हो रही है लेकिन खरगोन शहर की पहचान दंगे तो कभी नहीं थी।