EVM Hacking Row: BJP प्रवक्ता और Abhay Dubey के बीच हो गई जोरदार बहस, देखें पूरा वीडियो | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
17 Jun 2024 06:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: EVM पर ताज़ा विवाद अमेरिका में शुरू हुआ लेकिन इसकी गूंज भारत में सुनाई दे रही है...एलन मस्क ने अपना पोस्ट अमेरिका को लेकर किया लेकिन राजनीति भारत में गरम है...चुनाव नतीजों के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब EVM विवाद पर ब्रेक लग जाएगा लेकिन मस्क के ट्वीट और मुंबई नॉर्थ-वेस्ट लोकसभा की काउंटिंग को लेकर विवाद तेज़ है... कल चुनाव आयोग ने मुंबई नॉर्थ वेस्ट को लेकर सफाई दी कि EVM को हैक नहीं किया जा सकता और EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं होती है...चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि एक अख़बार की ग़लत ख़बर के ज़रिए देश में ग़लत नैरेटिव फैलाया जा रहा है.