Exam Rules: केंद्र सरकार ने शिक्षा के अधिकार कानून में किया बदलाव | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
23 Dec 2024 06:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्र सरकार ने शिक्षा के अधिकार कानून में अहम बदलाव किया है। अब 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा पास करना छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। इस बदलाव के तहत अगर कोई छात्र एक बार फेल हो जाता है, तो उसे 3 महीने के भीतर फिर से परीक्षा में बैठकर पास करना होगा। इस फैसले से शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है, ताकि छात्रों को अपनी अकादमिक जिम्मेदारी का एहसास हो और वे बेहतर प्रदर्शन करें। सरकार का मानना है कि इस कदम से छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा और शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। हालांकि, इस बदलाव को लेकर कुछ शिक्षक और अभिभावक मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।