Exclusive Interview Dhirendra Shastri : देखें बाबा बागेश्वर का Rapid Fire Round |Dhirendra shastri interview
Exclusive Interview Dhirendra Shastri : देखें बाबा बागेश्वर का Rapid Fire Round |Dhirendra shastri interview
बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पर्चे वाले कथित चमत्कार की चर्चा देश में तो हो ही रही थी, अब बाबा का पर्चा पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पहुंच गया है. जी हां, कट्टरपंथी देश पाकिस्तान में धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार वाले पर्चे की खूब चर्चा हो रही है. बाबा का जैसे नाम गूंज रहा है, पाकिस्तान को मिर्ची लगती जा रही है.दरअसल बाबा धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार की चर्चा इस तरह से फैली है कि पाकिस्तान में लोग छिपकर उनके वीडियो देख रहे हैं. जाहिर है, कट्टरपंथी पाकिस्तान को ये रास कहां आने वाला है. ये भी जलन है कि कैसे उसके देश में एक सनातनी का प्रवचन सुना जा रहा है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर जगर उगला जा रहा है.ये सब शुरू हुआ एक पाकिस्तानी महिला के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में पहुंचने से, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरबार में पहुंची महिला ने खुद को पाकिस्तान के सिंध का बताते हुए जब अर्जी लगाई तो बाबा ने उसकी समस्या पर्चे पर लिखकर बता दी. ये भी बता दिया कि उसकी समस्या ठीक होने वाली है.बाबा का चमत्कार देख महिला को उनके चरणों में गिर गई और उधर पाकिस्तान में रह रहे कट्टरपंथियों के पेट में दर्द उठने लगा. बाबा के ऊपर तरह-तरह से हमले शुरू कर दिए. बाबा से नफरत की वजह सिर्फ यही नहीं है. दरअसल बाबा ने पिछले दिनों एक मुस्लिम महिला का धर्म परिवर्तन कर उसे हिंदू बना दिया. पाकिस्तान को सबसे ज्यादा मिर्ची तो इस बात से ही लगी है.