Kashmir को दहलाने का सपना देखने वालों के मंसूबे पर पानी फेरने वाला Exclusive Interview
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटे आज तीन साल पूरे हो गए. सरकार का दावा है कि विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. तीसरी वर्षगांठ पर एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने चुनाव से लेकर पूर्ण राज्य की वापसी तक हर एक मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा, ''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जो सदन में वादा किया है, उस पर सबको भरोसा करना चाहिए, परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इलेक्टोरल रोल्स तैयार होते ही चुनाव आयोग 2022 या 2023 में चुनाव कराएगा. इसके बाद सही वक्त पर पूर्ण राज्य (Statehood) का दर्जा दिया जाएगा.'' उन्होंने परिसीमन में जम्मू में सीट बढ़ाने के मसले पर कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया चुनाव आयोग ने सबसे बात करके पूरी की है. हिंदू हो या मुसलमान, जो बनेगा राज्य का मुख्यमंत्री होगा.