Exit Poll 2024: नतीजे आने से पहले कांग्रेस में हलचल तेज, राहुल-खरगे पहुंचे कांग्रेस मुख्यालय
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppExit Poll 2024: नतीजे आने से पहले कांग्रेस में हलचल तेज, राहुल-खरगे पहुंचे कांग्रेस मुख्यालय नतीजा आने से पहले कांग्रेस में हलचल तेज. कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी CONG अध्यक्ष खरगे भी पहुंचे कांग्रेस मुख्यालय Lok Sabha Elections Exit Poll Result: abp न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल में बंगाल और ओडिशा में NDA को बड़ी बढ़त... दक्षिण भारत में INDIA आगे तो NDA को भी फायदा आम चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के तहत शनिवार (एक जून, 2024) को वोट डाले जा चुके हैं. वोटिंग सुबह सात बजे चालू हुई थी. मतदान निपटने के बाद एबीपी न्यूज आपको एग्जिट पोल दिखा रहा है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक जून को सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक देश में एग्जिट पोल के प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगी थी. लोकसभा चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल के परिणाम से संकेत मिलेंगे कि इस बार किसकी सरकार बन सकती है और किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान है. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े एग्जिट पोल के नतीजों के पल-पल के अपडेट्स आपको एबीपी न्यूज पर मिलेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 की सभी सीटों पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने एग्जिट पोल का सर्वे किया है. हम आपको 4 जून को नतीजों से पहले की झलकियां दिखा रहे हैं. एग्जिट पोल एक तरह का ओपिनियन पोल होता है, जिसमें मतदाताओं से उनके पसंदीदा उम्मीदवार के बारे में पूछा जाता है. वोटर्स से यह सवाल मतदान केंद्र से निकलने के ठीक बाद किया जाता है और उस आधार पर जो नतीजा या डेटा बनता है, वे एग्जिट पोल के नतीजे कहलाते हैं. ये एग्जिट पोल दुनिया भर में चुनावों से जुड़ी भविष्यवाणी और पूर्वानुमान लगाने में मदद करते हैं. हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि यह हर बार सही ही साबित हों. पूर्व में कई बार एग्जिट पोल गलत भी साबित हुए हैं. साल 2019 की तरह इस बार भी भारत में आम चुनाव सात चरणों में हो रहा है. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को लोकसभा की 102 सीटों, दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89 सीटों, तीसरे चरण के तहत सात मई को 94 सीटों, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96 सीटों और पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49 सीटों पर मतदान हुआ. अब छठे चरण के तहत 25 मई को 57 सीटों और सातवें चरण के तहत एक जून को 57 सीटों पर वोट डाले गए, जबकि नतीजों का ऐलान चार जून, 2024 को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से बताया गया था कि मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म होने वाला है. यह चुनाव देश का पर है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में चुनाव कराना बड़ी चुनौती है पर चुनाव आयोग ने दो साल में इसे लेकर बड़ी तैयारी की है.