Exit Poll 2024: Uttar Pradesh की जनता पर नहीं चला 'दो लड़कों' का जादू ? | ABP News
Lok Sabha Elections Exit Poll Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले एग्जिट पोल्स में PM मोदी तीसरी बार हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं... 7 चैनलों के एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 364 से 370 के करीब सीट मिलती हुई दिख रही है... तो विपक्षी गठबंधन 'INDIA' को 127 से 146 सीट मिलने का अनुमान है... हिंदी पट्टी के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में BJP को एकतरफा बढ़त का अनुमान बताया गया है... इन राज्यों की 90% से ज्यादा सीटों पर BJP की जीत तय मानी जा रही है. ऐेसे में विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेताओं ने EXIT POLL पर सवाल उठाए हैं... ममता बनर्जी.. अखिलेश यादव...दिग्विजय सिंह...जयराम रमेश सभी ने EXIT POLL को गलत बताया है. राहुल गांधी ने EXIT POLL पर कमेंट किया है और इसे मोदी जी का पोल और फैंटेसी पोल बताया है... फिलहाल मतगणना में पूरे दो दिन बाकी हैं... ऐसे में सवाल है कि क्या 4 जून को EXIT POLL पलटेगा?