Exit Poll 2024: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया NDA की जीत का बड़ा दावा | Breaking News
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि चार जून को बीजेपी की सीटें एग्जिट पोल से ज्यादा होंगी....लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों की वोटिंग आज यानी शनिवार शाम (1 जून 2024) को खत्म हो गई. वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं. जहां BJP ने लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है तो वहीं विपक्षी 'INDIA' गठबंधन NDA को सत्ता से बेदखल करने के लिए चुनाव में पूरा दमखम लगा दिया है. विपक्षी नेताओं का दावा है कि 'INDIA' गठबंधन 300 सीटें जीतने जा रहा है.16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था. लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुआ. इसके नतीजे 4 मई को आएंगे. नतीजों से पहले तमाम सर्वे एजेंसियां आज एग्जिट पोल जारी करने जा रही हैं. एबीपी न्यूज और C- Voter ने भी देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया है.ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल अखिलेश की जोड़ी पूरी तरह फेल साबित हुई है