Exit Polls 2024: पहाड़ी प्रदेशों में NDA को भारी बढ़त, जानिए किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें? | ABP News
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की सभी चार सीटों पर 1 जून को वोट डाले गए. इसके अलावा प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल 2024 के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं. एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 353-383 सीटें, इंडिया गठबंधन को 152-182 सीटें और अन्य को 4-12 सीटें मिलने की संभावना है एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में एनडीए को 44 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 37 फीसदी, बीएसपी को 14 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एनडीए को 62-66, इंडिया गठबंधन को 15-17 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं. एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में एनडीए को 52 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 34-38, इंडिया गठबंधन को 3-5 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.