Exit Polls 2024: बिहार में NDA को मिल सकती है बढ़त, बीजेपी के खाते में जा सकती हैं 34-38 सीटें
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
02 Jun 2024 10:35 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इससे पहले 1 जून को 7वें चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA सरकार बनती दिखा रहे हैं. हालांकि, यूट्यूब चैनल DB Live के एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. चैनल ने अपने एग्जिट पोल में यूपी में INDIA गठबंधन को 32-34 सीटों का अनुमान जताया है. बिहार में एनडीए गठबंधन एक बार फिर परचम लहराते हुए नजर आ रहा है. बिहार में बीजेपी का नीतिश कुमार, एलजेपीआर और मांझी के साथ किया गया गठबंधन फायदे में है. इस बार 2019 जैसा कमाल फिर होने वाला है. तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी को थोड़े नुकसान के साथ इस बार भी ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यानी एनडीए गठबंधन को इस बार भी बढ़त हासिल है.