Bihar में Politics का 'प्रयोग काल', NDA के वोटबैंक में RJD द्वारा सेंध की कोशिश !
ABP News Bureau
Updated at:
04 Apr 2022 06:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज बिहार की राजनीति में प्रयोग का दिन है । 24 सीटों के लिए हो रहे एमएलसी चुनाव में वोटिंग हुई है । और आज की ये वोटिंग इस मायने में काफी अहम है क्योंकि तेजस्वी यादव ने एनडीए का वोट बैंक तोड़ने के लिए अपने MY समीकरण को विस्तार दिया है । अब अगर ये प्रयोग कामयाब होता है तो फिर बिहार का सामाजिक ताना बाना बदल सकता है । प्रयोग का परिणाम 7 अप्रैल को आएगा ।