Explained: Delhi में MCD Election टाले जाने को लेकर क्यों मचा है सियासी बवाल?
दिल्ली में नगर निगम के चुनाव इस साल अप्रैल में होने थे इसको लेकर अधिसूचना भी जारी होने वाली थी लेकिन कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने कहा कि केंद्र सरकार से मिले निर्देश और उप राज्यपाल की चिट्ठी के बाद फ़िलहाल चुनाव की तारीख़ों का ऐलान नहीं किया जा रहा है जिसके बाद से दिल्ली के सियासी गलियारों में ये क़यास लगाये जाने लगे कि दिल्ली में तीनों नगर निगमों को शायद एक बार फिर एक करने की क़वायद बीजेपी शासित केन्द्र सरकार की तरफ़ से की जा रही है, यही वजह है कि चुनाव की तारीख़ों को फ़िलहाल टाला जा रहा है. ये बात इसलिये भी निकलकर आयी क्योंकि दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि शायद केन्द्र सरकार तीनों निगमों का पुनर्गठन करना चाहती है और हो सकता है, तीनों निगमों को मिलाकर एक कर दिया जाए, लिहाजा उस हिसाब से उन्हें चुनाव की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी..