Haryana election News : वोटिंग से पहले कुमारी सैलजा का विस्फोटक इंटरव्यू | Kumari Selja | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHaryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस का सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इस सवाल के जवाब में सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हाईकमान सैलजा को इग्नोर नहीं कर सकता. न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कही. उन्होंने कहा कि चीफ मिनिस्टर कांग्रेस कभी डेक्लेयर नहीं करती. हाईकमान को ही निर्णय लेना है. सीएम की रेस में कुछ लोग होंगे और उसमें सैलजा का नाम जरूर होगा.
बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा, इसका फैसला विधानसभा चुनाव के बाद होगा. पार्टी इस बात को साफ कर चुकी है. सैलजा पहले भी ये कहती रही हैं कि मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर हाईकमान का आखिरी फैसला सर्वमान्य होगा. वो फैसला करेंगे कि किसको क्या जिम्मेदारी देनी है? सैलजा ये भी दावा करती रही हैं कि इस बार कांग्रेस की हवा है और प्रदेश में हमारी सरकार बनने जा रही है.