(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi में एक्टिव हुआ रंगदारी वसूलने वाला गैंग, दो दिन में 4 वारदातों ने उड़ाई Police की नींद
राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक हो ही फायरिंग की वारदातों ने दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी है. दो दिन में दिल्ली में फायरिंग की 4 वारदातें हुई. सभी वारदातों में बदमाशों ने पहले फायरिंग कर रंगदारी वसूलने की कोशिश की.बुधवार को भी दिल्ली में फायरिंग के दो मामले सामने आए पहला मामला दिल्ली के पश्चिम विहार का था जहां दिन दहाड़े करीब ढाई बजे 3 बदमाशों ने राजमंदिर हाइपर मार्किट नाम के सेंटर पर 7-8 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए.मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. तमाम सीसीटीवी को खंगाला गया. जांच में सामने आया कि इस सेंटर के मालिक को मंगलवार को रंगदारी के लिए फोन आया था फोन करने वाले शख्स ने खुद को विदेश में बैठे कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का सदस्य बताया और 5 करोड़ की रंगदारी की मांग की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और जांच चल ही रही थी कि बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दे डाला.आपको बता दे कि गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है. इस वक़्त वो विदेश में मौजूद है और वही से अपने गैंग को चला रहा है.