उदयपुर वारदात के चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ था हमला, कहा मैंने बचाने की कोशिश की पर मुझे घायल किया
ABP News Bureau
Updated at:
02 Jul 2022 02:49 PM (IST)
राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जिले में टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या के मामले में पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन (Protest) और रैलियों का दौर जारी है. आज भरतपुर (Bharatpur) में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों और हिंदुत्ववादी संगठनों ने भरतपुर बंद का ऐलान किया है. सुबह से ही विभिन्न संगठनों द्वारा बाजार में टीम बनाकर व्यापारियों को अपने दुकानें बंद करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही टीम के सभी सदस्यों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, लोग नारे लगा रहे हैं और कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी दो के नारे बाजार में गूंज रहे हैं.