Gujarat से आया नकली मावा..उज्जैन में किया गया बरामद, ऐसे करें असली-नकली की पहचान | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Oct 2024 02:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appत्योहारों के सीजन में मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटखोर फिर से सक्रिय हो गए हैं, जिससे लोगों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। चंद पैसों के लालच में मिलावटखोरों ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने 3 क्विंटल नकली मावा जब्त किया है, जो गुजरात से मंगवाया जा रहा था। यह मावा त्योहारों के दौरान मिठाइयों में इस्तेमाल किया जाता था, जिससे लोगों की सेहत पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता था। अधिकारियों ने इस मिलावटखोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है और लोगों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।