Farmer Protest News: शंभू बॉर्डर पर बवाल, अब क्या है किसान का अगला प्लान? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसान आ गए...वो इस बार दिल्ली की सीमा पर नहीं हरियाणा-पंजाब की सीमा पर है..अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर बड़ा एक्शन हुआ...किसान आगे बढ़े तो प्रशासन ने गैस के गोले छोड़े...इससे किसान की आंख में आंसू आ गए। इधर दिल्ली की सड़कों में ट्रैफिक की समस्या हुई। रफ्तार बहुत कम हो गयी...जिसकी वजह से स्कूल के छात्रों और नौकरी पेशा लोगों..मरीजों को परेशानी होने के मामले भी सुने गए....हम पिछले एक हफ्ते से इस खबर के बारे में आपको प्रमुखता से बता रहे हैं...किसान और सरकार दोनो की तैयारियों का अपडेट दे रहे हैं...पटियाल का दावा है कि पब्लिक इंट्रेस्ट में किसान आंदोलन का सबसे ऑथेंटिक कवरेज आप देखेंगे...यहां किसान की मांग शहर के जाम में नहीं फंसेगी और न ही किसानो के इमोशन में शहर का जाम मुद्दा बनने से रुकेगा..लेकिन पटियाल यहां एक बार पूरी जिम्मेदारी से कहना चाहता है कि- किसान खेत में अच्छा लगता है। वो अपने गांव छोड़ कर शहरों की सड़कों पर आता है तो इसके लिए कोई और भी जिम्मेदार होता है। तो जिसकी भी जिम्मेदारी है वो उसे पूरा करे ताकि हमारे अन्नदाता को दिक्कत न हो...आज हम आपको किसान आंदोलन से जुड़े कई सवालों का जवाब देंगे..उन सवालों की लिस्ट पहले आपको बता देता हूं..