Farmer Protest News Updates: फिर निकले किसान...बीच सड़क घमासान | Bharat Ki Baat | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव के एलान में अब सिर्फ 25 दिन बचे हैं...इलेक्शन कमीशन चुनाव की तारीखों की घोषणा करे...उससे पहले किसानों ने आंदोलन की हुंकार भर दी है... आज फिर उसी तरह के टकराव की तस्वीरें नजर आईं...जो 3 साल पहले दिखाई दी थीं...फर्क सिर्फ इतना था कि इस बार सुरक्षा बलों का एक्शन...पहले के मुकाबले ज्यादा कड़क नजर आया... पंजाब से किसानों का जत्था हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचना चाहता था... लेकिन उन्हें हरियाणा की सीमा में दाखिल होने से पहले ही रोक दिया गया... हालात ऐसे बन गए कि काफी देर तक सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े...ड्रोन के जरिये टीयर गैस की बौछार हुई... कोशिश यही थी कि किसान अपने-अपने घर लौट जाएं...लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं... वो हर हाल में दिल्ली तक पहुंचना चाहते हैं... अपनी मांगों के आगे सरकार को झुकाना चाहते हैं...