Farmer Protest : दिल्ली कूच को लेकर अड़े किसान तो पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Dec 2024 03:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज 101 किसानों का जत्था एक बार फिर दिल्ली कूच करने की कोशिश करेगा। किसान नेताओं का कहना है कि उनका उद्देश्य यह संदेश देना है कि किसान पैदल दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोका जा रहा है। किसान नेता ने कहा कि जगजीत सिंह दल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता जताई गई है, और यह सही है कि केंद्र सरकार को अब किसानों से बातचीत शुरू करनी चाहिए। राकेश टिकैत ने भी अपनी बात में यह कहा कि सभी किसान संगठनों को एक प्लेटफार्म पर आकर एकजुट होना पड़ेगा। इस दिशा में प्रयास जारी हैं, ताकि किसानों की आवाज मजबूती से सरकार तक पहुंच सके। किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी है, और वे अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं।