Farmer Protest : कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किसानों पर हुई कार्रवाई को लेकर क्या कहा? ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 महीने से डेरा डाले हुए किसानों को हटा दिया है. पुलिस ने किसान नेताओं सरवन सिह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई किसान नेताओं को मोहाली में उस समय हिरासत में ले लिया, जब वो केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करके लौट रहे थे. शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसी तरह का बवाल न हो, इसलिए करीब तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मोहाली में जब पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं डल्लेवाल-पंधेर को हिरासत में लिया तो किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. किसानों की झड़प को देखते हुए कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं. पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 महीनों से धरना दे रहे किसानों के टेंट, मंच और बेरिकेड्स को जेसीबी से तोड़ दिया. किसानों पर एक्शन के बाद भारी संख्या में किसान बॉर्डर पर पहुंचने लगे. वहां मौजूद किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की