Farmers protest: आज ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को रेल रोकेंगे किसान | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Dec 2024 01:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंबाला में किसानों का ट्रैक्टर मार्च जारी है, जिसमें किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का यह ट्रैक्टर मार्च पंजाब से बाहर के राज्यों में भी निकाला जाएगा, जिससे उनकी आवाज और ज्यादा बुलंद हो सके। किसान संगठनों ने 18 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन का आह्वान भी किया है, जिसके तहत किसान सुबह 12 बजे से 3 बजे तक रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध करेंगे। उनकी मुख्य मांगें खाद की कमी, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर हैं। किसानों का यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।