(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fast News : सुपरफास्ट अंदाज में विस्तार से देखिए खबरें । Top News । Breaking News । Latest News
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च दो दिनों से फिर से चर्चा में है. अडानी समूह के खिलाफ डेढ़ साल पहले शुरू किए गए अभियान में हिंडनबर्ग ने इस बार सीधे बाजार नियामक सेबी को ही घसीट लिया है. रिपोर्ट पर राजनीति गर्म हो चुकी है और तमाम विशेषज्ञों के विश्लेषण भी सामने आ चुके हैं. अब इस पूरे प्रकरण पर सबसे महत्वपूर्ण रिएक्शन यानी बाजार का रिएक्शन जल्द ही आने वाला है.हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस रिपोर्ट के बारे में सबसे पहले शनिवार की सुबह को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ऐलान किया था. उसमें शॉर्ट सेजर फर्म ने लिखा था कि भारत में जल्दी ही कुछ बड़ा होने वाला है. उसके बाद शनिवार देर रात हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आई. रिपोर्ट आने से पहले शुक्रवार 9 अगस्त को ही बाजार में पिछले सप्ताह का कारोबार सिमट गया था. यानी रिपोर्ट आने के बाद आज सोमवार 12 अगस्त को पहली बार शेयर बाजार खुलने जा रहा है.