Aurangzeb का डर..हिंसा के कितने सेंटर?
सोमवार को नागपुर में शाम तक सब कुछ ठीक था..लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ..कि हिंसा फैल गई..गुस्साई भीड़ का सब्र टूटा या फिर अफवाहों को पंख लगे.. लेकिन इसके बाद दंगे की हकीकत पूरे देश के सामने आई। दंगे से जुड़ी इन 6 तस्वीरों को गौर से देखिए..ये नागपुर दंगे के वो सबूत हैं..जो बता रहे हैं कि हालात कितने बिगड़ गए थे.. - पहली तस्वीर देखिए..यहांं आग धूं-धूं कर जल रही है - दूसरी तस्वीर देखिए..यहां जमकर पथराव किया गया है - तीसरी तस्वीर में देख सकते हैं.. कि पुलिस लाठीचार्ज कर रही है क्योंकि भीड़ बेकाबू दिख रही है - इस बीच दंगाइयों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया - पांचवी तस्वीर में देख सकते हैं..कि गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी गई - छठी तस्वीर में नारेबाजी बता रही है कि हालात कितने तनावपूर्ण बन गए थे


























