Fengal Cyclone : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दिखाया रौद्र रूप, समंदर में उठ रही लहरें | Tamil Nadu
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Nov 2024 10:30 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल ने विकराल रूप ले लिया है और यह पुडुचेरी के पास तट पर टकराने की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इस चक्रवात की गति 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे तटीय इलाकों में भारी तबाही मचने की संभावना है। इसके असर से समुद्र में ऊंची लहरें उठने और भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। इस बीच, तमिलनाडु के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में सावधानी बरतने और राहत कार्यों की तैयारियां तेज कर दी हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है और राहत टीमें अलर्ट पर हैं।