हिंदू या मुस्लिम किसकी जनसंख्या में आई कमी , सरकार ने जारी की रिपोर्ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2019-21 के सर्वे से तैयार nfhs -5 रिपोर्ट में मुस्लिम समुदाय में टीएफआर यानी टोटल फर्टिलिटी रेट 2.36 है जो पिछली रिपोर्ट में 2015-16 में 2.62 था और 1992-93 में यही आंकड़ा 4.41 था यानी 30 साल पहले मुस्लिम महिला औसतन 4 से ज्यादा बच्चों को जन्म दे रही थी लेकिन अब दो से ज्यादा। हिंदू महिला ताजा रिपोर्ट में 1.94 यानि करीब 2, पिछली रिपोर्ट में 2.13 और तीस साल पहले 3.30 रेट पर थी। इसी तरह ईसाइयों में भी अब 1.88, पिछली रिपोर्ट में 1.99 और तीस साल पहले 2.87 और सिख चौथे नंबर पर लगातार बने हुए हैं.. 1.61, उससे पहले 1.58 और तीस साल पहले 2.43.. इन सभी के आंकड़ों में मुस्लिम परिवारों में 1992-93 के मुकाबले सबसे ज्यादा कमी आई है.. -46.5 फीसदी की। सीधा मतलब ये कि मुस्लिम महिला पहले 4 बच्चों के मुकबले आज सिर्फ 2 बच्चों को ही जन्म दे रही है। जबकि हिंदू समेत बाकी समुदायों में ये दर कम है।