'हिंदू पाकिस्तान' पर लड़ाई...दावे में कितनी सच्चाई?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबजरंग दल ने महायुति सरकार से अपील की कि वे समय रहते औरंगजेब की कब्र को हटा दें. बजरंग दल ने अल्टीमेटम भी दिया है कि अगर सरकार ने नहीं हटाया तो फिर कारसेवा कर उसे हटाया जाएगा. बजरंग दल नेता नितिन महाजन ने कहा, ''संभाजी नगर में जो कलंकित कब्र है. हम तो कलंकित ही कहेंगे. छत्रपति संभाजी महाराज के हत्यारे की कब्र है और वहां उसे पूजा जा रहा है.उसे हटाया जाए.'' नितिन महाजन ने एएनआई से बातचीत में कहा, ''ये पूजा होने के बाद समाज का वैसा निर्माण होता है जब समाज को शौर्य के आधार पर प्रेरित करते हैं. अत्याचारी शासक की कब्र है जो हमें बता रहा है कि हमारी लाचारी थी. जो हिंदू समाज पर अत्याचार किए. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद उसे हटाने के लिए महाराष्ट्र सरकार को 17 मार्च को निवेदन देने जा रही है. उसे नियमों के अुसार हटाया जाए.'' कार सेवा कर हटा देंगे कब्र - बजरंग दल उन्होंने आगे कहा, ''फिर भी आगे देखेंगे कि सरकार क्या विचार करके बताती है. दि वैसा नहीं हो पा रहा तो जनसमानस को लेकर रास्ते पर उतरकर आंदोलन करेंगी. हिंदू समाज अस्तित्व और शौर्य के लिए आंदोलन करता है तो इतिहास में देखा गया है कि अयोध्या में कलंकित ढांचे को हिंदू समाज ने ढहाया था. हम हमारा शौर्य जताना जानते हैं. जब शासन हमें सहायता नहीं देगा तो बजरंग दल कारसेवा करके हटा देगा.''