अमेरिका के Chicago में फायरिंग, स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे लोग तभी गोलीबारी, अब तक 9 लोगों की मौत
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jul 2022 08:23 AM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सोमवार को शिकागो (Chicago) के एक उपनगर में 4 जुलाई की स्वतंत्रता दिवस परेड (Freedom Day Parade) में हुई घातक गोलीबारी पर दुख जताया. उन्होंने अमेरिका (US) में ‘बंदूक हिंसा’ (Gun Violence) की 'महामारी' को समाप्त करने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया. इलिनोइस (Illinois) के उत्तरी उपनगरीय हाइलैंड पार्क (Highland Park) में यूएस इंडिपेंडेंस परेड रूट (US Independence Parade Route) पर हुई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई और 24 को अस्पताल में भर्ती कराया गया.