Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Firing On Donald Trump: डॉनल्ड ट्रंप पर एक बार फिर हुई गोलीबारी | US Presidential Election 2024
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर से हमला हुआ है. रविवार को जब वो फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे, तभी वहां पर गोलाबारी हुई. इस घटना को लेकर एफबीआई ने बयान जारी कर दिया है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद अपने सुरक्षित और स्वस्थ होने की जानकारी दी है. वहीं, सीक्रेट सर्विस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने जारी किया बयानइस घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संदेश जारी करते हुए कहा, "मैं सुरक्षित हूं. मैंने अपने आसपास गोलियों की आवाज सुनी थी, लेकिन इससे पहले घटना को लेकर कोई भी अफवाह फैले, मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं ठीक और सुरक्षित हूं." उन्होंने आगे कहा, "मुझे कोई भी चुनाव प्रचार से पीछे नहीं हटा पाएगा. मैं कभी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा." बता दें कि ट्रंप गोल्फ कोर्स पर गोलीबारी के बाद अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में लौट आए हैं.गोल्फ कोर्स के पास हुई गोलाबारीरविवार (15 सितंबर) को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास कई गोलियां चलाई गईं. क्लब के पास एक व्यक्ति को बंदूक के साथ देखकर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसी बीच एफबीआई ने कहा कि वो हत्या के प्रयास की जांच कर रहे हैं.इस घटना को लेकर पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने कहा, " यू.एस. सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने एक व्यक्ति पर गोली चलाई है, जिसने क्लब में एक स्कोप के साथ राइफल तान रखी थी, जबकि उस समय ट्रंप गोल्फ कोर्स पर थे." ब्रैडशॉ का कहना है कि बंदूकधारी ट्रंप से लगभग 400 से 500 गज की दूरी पर था और झाड़ियों में छिपा हुआ था. बाद में बंदूकधारी को बाद में पास के एक काउंटी में गिरफ्तार कर लिया गया.