Firing on Sukhbir Singh Badal : सुखबीर बादल पर हमले को लेकर सपा नेताओं का बड़ा बयान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
04 Dec 2024 02:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष और बीजेपी नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलने की घटना सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना अमृतसर शहर के एक इलाके में हुई, जब सुखबीर सिंह बादल किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चलाई, हालांकि बादल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है और सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।