(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NEET Paper Leak मामले में महाराष्ट्र से हुई पहली गिरफ्तारी
NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक मामले में गुजरात, बिहार के बाद महाराष्ट्र कनेक्शन सामने आया है. यहां के लातूर में महाराष्ट्र ATS की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने लातूर के तीन शिक्षकों समेत चार लोगों पर FIR दर्ज की है. महाराष्ट्र ATS की शिकायत पर यह FIR दर्ज की गई है, जिसमें ATS ने उन दो शिक्षकों को भी आरोपी बनाया है, जिनसे रविवार को पूछताछ की गई थी. पुलिस ने यह FIR IPC की धारा 420 और 120 (B) और द पब्लिक एक्जामिनेशन (प्रिवेंशन और अन फेयर मीन्स) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की. पेपर लीक मामले में बिहार में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कई प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द करने और स्थगित करने को लेकर आलोचना झेल रही एनटीए ने रविवार को परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले कई स्टूडेंट्स पर एक्शन लिया. एनटीए ने देशभर से 63 अभ्यर्थियों को इस परीक्षा से बाहर कर दिया है. बिहार के 17 अभ्यर्थियों को तो गुजरात के गोधरा के केंद्रों में परीक्षा देने वाले 30 अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर किया गया है. विवाद शुरू होने के बाद से अब तक कुल 110 छात्रों पर इस तरह की कार्रवाई की गई है.