भारत में पहला International Bullion Exchange शुरू, बदलेगा Gold का कारोबार | Modi Tracker
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (International Bullion Exchange) को लॉन्च किया है. पीएम मोदी ने गांधीनगर के पास इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-गिफ्ट सिटी (International Finance Tech- Gift City) में इस एक्सचेंज को लॉन्च करते हुए कहा कि यह एक्सचेंज फिजिकल गोल्ड (Gold) और सिल्वर (Silver) की बिक्री करेगा. साल 1990 के दशक में नोमिनेटेड बैंकों और एजेंसियों के माध्यम से सोने के आयात का उदारीकरण हुआ था. उसके बाद पहली बार भारत में योग्य ज्वैलर्स को आईआईबीएक्स (IIBX) के माध्यम से सीधे सोना आयात (Gold Imports) की अनुमति दी है. यह एक्सचेंज अपने आप में काफी अहम है. इसके लिए ज्वैलर्स को एक मौजूदा ट्रेडिंग मेंबर का ट्रेडिंग पार्टनर या क्लाइंट होना जरूरी है. IIBX की ग्रोथ केवल गिफ्ट सिटी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह देशभर के सभी ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग हब्स (Manufacturing Hubs) तक होगी. योग्य ज्वैलर्स को आईआईबीएक्स से सोना आयात करने की अनुमति मिलेगी. IIBX मेंबर के क्लाइंट ज्वैलर्स को यह सुविधा होगी. एक्सचेंज पर ज्वैलर्स उपलब्ध स्टॉक देख सकते हैं और ऑर्डर भेज सकते हैं. इससे ज्वैलर्स का इन्वेंट्री मैनेजमेंट काफी सरल हो जाएगा. इससे कीमत और ऑर्डर सिक्वेंसिंग में काफी अधिक पारदर्शिता आएगी.