Modi 3.0 Cabinet Decision: मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक, लिया बड़ा फैसला | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppModi 3.0 Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमवार (10 जून) को हुए पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाएगी. दरअसल, मोदी 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन के बाद सोमवार (10, जून) को पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) को लेकर फैसला लिया गया. इसके तहत तीन करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी. दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत 25 जून 2015 को की गई थी. इस योजना का मकसद पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं वाले मकान बनाने में सहायता प्रदान करना है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले 10 सालों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान बनकर तैयार हो चुके हैं.