पाकिस्तानी सेना का पहला सार्वजनिक कबूलनामा, जानिए क्या है पूरा मामला | ABP NEWS
पाकिस्तानी आर्मी चीफ का सबसे बड़ा कबूलनामा...जो जुड़ा है करगिल से...एक बात जान लीजिए....करगिल के विलेन परवेज मुशर्ऱफ करगिल का सच कबूल कर चुके हैं...लेकिन तब...जब उनकी वर्दी चली गई थी...पहली बार पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ ने माना है...कि करगिल में पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे...और अब जान लीजिए कि पाकिस्तान 6 सितंबर को डिफेंस डे क्यों मनाता है... वजह जानेंगे..तो सर घूम जाएगा आपका..और आप समझ जाएंगे...कि कितना बड़ा फरेबी मुल्क है पाकिस्तान. 1965 की जंग में 6 सितंबर को ही...भारत की सेना लाहौर में घुस गई थी.....पाकिस्तान इस दिन को डिफेंस डे मनाता है...ताकि वो दिखा सके कि उसने इंडियन अटैक का जवाब दिया...जबकि सच तो ये है...कि 1965 में भारतीय सेना ने लाहौर के बर्की पुलिस थाने पर तिरंगा लहरा दिया था...खैर अब आते हैं...दूसरी खबर पर...पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक…