(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Flood News: पुणे में बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी घुसा, हुआ भारी नुकसान | ABP News | Breaking
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. पुणे समेत कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है. खडकवासला डैम का वाटरलेवल काफी ऊपर आ गया. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष से पुणे सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की. अजित पवार मंत्रालय की सभी बैठकें रद्द कर तुरंत पुणे के लिए रवाना हुए. पुणे शहर और जिले में अत्यधिक बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वे खुद जिले में उपस्थित रहकर बचाव और राहत कार्य का नेतृत्व करेंगे. डिप्टी सीएम पवार ने जानकारी दी है कि खडकवासला बांध की क्षमता लगभग 3.75 टीएमसी है. पिछले दो-तीन दिनों में पुणे जिले में हुई बारिश के कारण बांध पहले से ही 50% भर गया था. बुधवार (24 जुलाई) को दिनभर और रात को बांध के ऊपरी क्षेत्र में 8 इंच और जलग्रहण क्षेत्र में 5 इंच बारिश हुई.