Flood News: देश के कई राज्यों में बाढ़-बारिश का कहर जारी, देखिए ये भयानक तस्वीरें | Rain Alert
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी, असम और गुजरात में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्टिव हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (15 जुलाई, 2024) को यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से स्थिति को लेकर फोन पर बात की. बात करने के दौरान अमित शाह ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केंद्र सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया. दरअसल यूपी, असम और गुजरात के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. उत्तर प्रदेश में नदियों के उफान पर रहने के कारण 750 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. यूपी के राहत विभाग ने हाल ही में कहा था कि बारिश से कई नदियों में जलस्तर बढ़ा है और इसे देखते हुए 3 लाख से ज्यादा लोगों को को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.