Flood News: पहाड़ से मैदान तक जल प्रलय की खौफनाक तस्वीरें | Mumbai | Uttar Pradesh
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: जल तांडव नाम इसलिए क्योंकि जहां-जहां बादल बरस रहे हैं... वहां से सिर्फ तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं... कहीं बांध टूट गए हैं तो कहीं गांव के गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.. मुख्य सड़कें तबाह हो चुकी हैं और लोगों से संपर्क तक कर पाना मुश्किल हो रहा है। गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक के हालात खराब हैं...जबकि देश के कई हिस्से ऐसे हैं जहां बारिश के इंतजार में आंखें थक चुकी हैं... देश में बारिश कैसे बर्बादी अपने साथ लाई है...उसकी पहली नज़ीर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से सामने आई है...बारिश ने इस बार भारत के कई राज्यों को विनाशकारी प्रकृति की शक्ति का सामना कराया है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हालात विशेष रूप से भयंकर हैं, जहां अचानक बारिश के कारण नदियों का स्तर इतना बढ़ गया है कि कई बांध और बांधों की दीवारें टूट गई हैं