Flood News: यूपी से लेकर असम तक बाढ़ से भारत बेहाल..सरकार कब निकालेगी हल? | Weather Update
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
13 Jul 2024 07:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: देश में बाढ़ और बारिश से बुरा हाल है...कई हिस्सों में मानसून कहर बनकर टूट रहा है...मैदान में तो कुदरत का कहर दिख ही रहा है..पहाड़ी इलाके भी इससे अछूते नहीं हैं...जबरदस्त बारिश के बाद लैंडस्लाइड ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है...जुलाई में ऐसी बारिश आई है..जो जमकर तबाही मचा रही है..यूपी में सैलाब कहर बरपा रहा है...उत्तराखंड में भी भारी बारिश तबाही का रूप लेकर आई..जगह जगह पहाड़ दरकने लगे...बिहार के भी कई जिले पानी में डूब गए...मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के भी कई इलाकों में आसमान से बरसे पानी ने परेशानी बढ़ा रखी है...असम में तो हाल बेहद खराब हैं.