Flood News: 'जलप्रलय' का LIVE सीन...जान बचाने उतरी मशीन ! | ABP News | Rain Alert | Weather Update
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
07 Sep 2024 08:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: हैं सितंबर में सैलाब प्रचंड... लगता है इंद्रलोक का डैम फुल हो गया है...क्योंकि ना बारिश रुक रही है... ना आफत थम रही है...शैतान की शक्ल में सैलाब तबाही पर तबाही मचा रहा है... और बची कुछी कहीं लैंडस्लाइड हो रही है तो कहीं जलप्रलय आ रही है...उधर चीन की धड़कन यागी नाम के तूफान ने बढ़ा दी है.. उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी है, जिससे नदियां उफान पर हैं. तो वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में पहाड़ के मलबे गिर रहे हैं. चमोली में भयंकर लैंडस्लाइड हो गया है...एक पहाड़ी का हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गया है...सड़कें बंद हो गई है. उत्तराखंड में पहले से ही हो रही बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन और सड़क बंद होने की घटनाएं सामने आई है.