Flood News : देश में बारिश से मचा कोहराम,कई राज्यों में बाढ़ से बिगड़े हालात! | Disaster
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
13 Aug 2024 09:00 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेशभर में हो रही तेज बारिश ने सबका जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण पहाड़ों में नदियां उफान पर है. मैदानी इलाकों में सड़कें समंदर बन गई है. कई राज्यों में ऐसे हालात है कि कहीं बस, ट्रक, कारें डूब रहीं है तो कहीं ताश के पत्तों की तरह मकान ढह गए है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश बारिश से अब दोसा जिला मुख्यालय भी हालत बिगड़ते जा रहे हैं..... खबर है दोसा के जयपुर रोड के राजपूत छात्रावास की.... जहां करीब तीन फीट पानी भरा हुआ है...हालात ऐसे हो गए हैं कि अब लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है... लेकिन मजबूरी के कारण भरे पानी में ही गाड़ियों को निकलना पड़ रहा है...जिससे अब लोगों की गाड़ियां खराब हो रही हैं...