Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan के भरतपुर में शहर में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों की मुसीबतें बढ़ी | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Sep 2024 12:53 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्वी राजस्थान में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. इस बीच भारी बरसात को देखते हुए करौली जिले के पांचना बांध से पानी निकाला जा रहा है, भरतपुर की तरफ आ रहा है. ऐसे में भरतपुर में शहर की कई कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, तो कई गांव भी पानी में डूब गए हैं. भरतपुर के दो गांव में तो बाढ़ जैसे हालात हैं. जलभराव से गांव में रहने वाले ग्रामीणों के मकानों में दरारें भी आने लगी है. गांव के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. गांव के अंदर और बाहर पानी इस कदर भरा है कि लोगों को पानी से होकर आना जाना पड़ता है. जानकारी के अनुसार, भरतपुर विधानसभा का सबसे बड़ा गांव जघीना और त्योंगा की तरफ से पुलिया खोलने के बाद उस तरफ का पानी गांव केवल का नगला और पीरनगर की तरफ आ रहा है.