Andhra Pradesh में बाढ़ का तांडव, कहीं डूबी गाड़ियां, कहीं झील में तब्दील हुआ शहर
ABP News Bureau
Updated at:
13 Sep 2022 09:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमानसून के खतरे को हल्के में लेने का मतलब है जिंदगी को दांव पर लगाना । आज देश के कई हिस्सों से ऐसी डराने वाली तस्वीरें हमारे पास आई है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे । उत्तर में उत्तराखंड हो या दक्षिण में आंध्र और तेलंगाना... पानी की मार ऐसी की जिंदगी की जंग रस्सी के सहारे लड़ी जा रही है.. और इसमें कहीं जीत है तो कहीं हार । सितंबर का महीना है और आसमान का वार धरती के कई हिस्सों पर हाहाकार मचा रहा है । महानगरों की बात करें तो मुंबई से लेकर कोलकाता तक आज बारिश के पानी से तरबतर है । और मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों को अगले चार दिनों तक सतर्क रहने को कहा है ।