Floods in India: मुसीबत की बाढ़...गिरते घर...टूटते पहाड़ ! Weather Update | Latest News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFloods in India: देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून की मूसलाधार रफ्तार कहर बरपा रही है...भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है...नतीजा हर बदलते दिन के साथ बाढ़ की विनाशलीला का दायरा बढ़ता जा रहा है...अकेले उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.पहाड़ों पर तेज बारिश और बनबसा बैराज से पानी छोड़ जाने से जिले के 100 ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए....दुधवा नेशनल पार्क भी बाढ़ के चपेट में है....ऐसे में पार्क में मौजूद जानवरों की सुरक्षा के लिए वन कर्मी हाथियों पर बैठकर पेट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं...वहीं स्थानीय लोग गुजर-बसर के लिए जान जोखिम में डालकर कमर तक पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं. यूपी में पीलीभीत...लखीमपुर खीरी...गोरखपुर, श्रावस्ती समेत कई जिले...भारी बारिश से उफान पर आई नदियों के गुस्से का सामना करे रहे हैं....इनमें एक नाम वाराणसी का भी है....