India-Pak के रिश्तों पर इस्लामाबाद में हो रहे SCO Meet में बोले विदेश मंत्री S.Jaishankar | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Oct 2024 03:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSCO मीटिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सदस्य देशों से आपसी सहयोग बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी देशों को समाज को बेहतर बनाने के लिए इस अवसर का सही उपयोग करना चाहिए। वहीं, बिना नाम लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को भी घेरते हुए कहा कि आपसी सहयोग का आधार एक-दूसरे का सम्मान और बराबरी होना चाहिए। जयशंकर ने संप्रभुता के सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि एकतरफा एजेंडे के हिसाब से कार्य नहीं किया जाना चाहिए। इस बैठक में सभी सदस्यों को एकजुट होकर साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया गया, ताकि क्षेत्र में स्थिरता और विकास को सुनिश्चित किया जा सके।