माफ करना इस्लाम में एक सुन्नत तरीका है, लेकिन हम फेल हुए : इस्लामिक विद्वान, अतीकुर रहमान
ABP News Bureau
Updated at:
04 Jul 2022 07:57 PM (IST)
धर्म के नाम पर कट्टर होकर लोगों की हत्या करने को लेकर इस्लामिक विद्वान अतीकुर रहमान ने कहा कि एक सुन्नत तरीका है मुसलमानों का जो कहता है सब को माफ कर देना चाहिए. जिसका समर्थन करते हुए श्री रितेश्वर जी ने वसुधैव कुटुम्बकम का मतलब समझाते हुए सरकार से बच्चों को राष्ट्रधर्म पढ़ाने की मांग की.