Badlapur पर पूर्व गृहमंत्री Anil Deshmukh ने सरकार को घेरा कहा, दो दिन से कहां गायब हैं गृहमंत्री ?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पुलिस को ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. शिंदे ने यह भी कहा कि मामले की त्वरित सुनवाई की जाएगी और इसके लिए एक विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने ठाणे के पुलिस आयुक्त से बात की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मैंने मामले को तेजी से निपटाने और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज करने को कहा है.’’बदलापुर के संबंधित स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सैकड़ों अभिभावक यौन उत्पीड़न की घटना की निंदा करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर ‘रेल रोको’ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके कारण उपनगरीय ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.बदलापुर कांड पर सियासत तेज पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सरकार को घेरा दो दिन से कहां गायब हैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री? बदलापुर में हुई घटना का गृह मंत्री कब देंगे जवाब?